राजस्थान में बारिश के साथ गिरे ओले, 4 की मौत, नागौर बना कश्मीर
राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों में गुरुवार को बारिश ने मौसम का मिजाज और सर्द कर दिया. कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इस दौरान भारी मात्रा में किसानों की फसल को भी नुकसान हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फसल खराबे की सूचना के बाद जांच कराकर तुरंत राहत देने के बात कही है. बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जगह बारिश की चेतावनी (Weather Alert) दी है. साथ ही अगले एक दिनों घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है. बारिश और ओलावृष्टि के चलते जयपुर में 5 डिग्री तक तापमान गिरा है और सर्दी बढ़ गई है. उधर, नागौर, सीकर और झुंझुनूं जिलों में ओलावृष्टि की तस्वीरों में रेगिस्तानी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है.
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) समेत आधा दर्जन से अधिक जिलों में गुरुवार को बारिश ने मौसम का मिजाज और सर्द कर दिया. कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इस दौरान भारी मात्रा में किसानों की फसल को भी नुकसान हुआ. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने फसल खराबे की सूचना के बाद जांच कराकर तुरंत राहत देने के बात कही है. बारिश के दौरान सीकर के नीमकाथाना में बिजली गिरने से मां-बेटे की मौत हो गई वहीं अवलर के कोटकासिम में में 27 वर्षीय सोनू और नीमराना में लील सिंह की मौत की सूचना है. बता दें कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को भी कई जगह बारिश की चेतावनी (Weather Alert) दी है. साथ ही अगले एक दिनों घना कोहरा छाए रहने की आशंका जताई है. बारिश और ओलावृष्टि के चलते जयपुर में 5 डिग्री तक तापमान गिरा है और सर्दी बढ़ गई है. उधर, नागौर, सीकर और झुंझुनूं जिलों में ओलावृष्टि की तस्वीरों में रेगिस्तानी इलाकों में बर्फ की सफेद चादर नजर आ रही है.
No comments:
Post a Comment