शोध मैं दावा- बेटी होने पर बढ़ जाती है 47 हफ्ते पिता की आयुऔर अधिक जानकारी के लिए खबर को पढ़ें - The Sanskar News

Breaking

Friday, December 13, 2019

शोध मैं दावा- बेटी होने पर बढ़ जाती है 47 हफ्ते पिता की आयुऔर अधिक जानकारी के लिए खबर को पढ़ें


एक रिसर्च से इस बात का खुलासा हुआ है कि बेटी होने पर पिता की उम्र लगभग 47 हफ्ते बढ़ जाती है. यहां जानें रिसर्च के बारे में पूरी जानकारी.

Being a father of a daughter increases 47 weeks of father's life
By:  संस्कार न्यूज़
Updated: 13 Dec 2019 

एक रिसर्च से ये बात सामने आई है कि बेटी के पिता बनने पर पिता की आयु 47 हफ्ते तक बढ़ जाती है. यह शोध पौलेंड की जेगीलोनियन यूनिवर्सिटी ने किया है जिसके बाद यह दावा किया जा रहा है कि पिता की लंबी के उम्र के पीछे बेटियों का हाथ होता है. कहने का मतलब है कि बेटियां पिता की उम्र बढ़ाती हैं.


ये भी देखा गया है कि जिस पिता की जितनी बेटियां होती हैं उसकी उम्र उतनी ही अधिक होती हैं. शोध करने वाली यूनिवर्सिटी का दावा है कि उसने शोध के दौरान चार हजार से अधिक लोगों का अध्ययन किया. जिसमें दो हजार माताएं और इतने ही पिता शामिल थे. दुनिया में अपने तरह का यह पहला शोध माना जा रहा है. शोध की रिपोर्ट आने के बाद दुनिया भर में इस शोध को लेकर बहस हो रही है.


शोध में बताया गया कि बेटों को वरियता देने वाले पिता की उम्र कम देखी गई है. इसी तरह अमेरिकन जर्नल ऑफ ह्यूमन बायोलॉजी के अध्ययन से पता चला है कि बेटी पैदा होना भले ही पिता के लिए अच्छी खबर हो लेकिन माता के लिए ऐसा नहीं है. लेकिन यह अध्ययन बेटों को लेकर भी यही निष्कर्ष देता है. वहीं, रिसर्च में यह भी पाया गया है कि बेटी होने पर पिता की कार्यक्षमता में बढ़ोत्तरी होती है.


           पवन भार्गव प्रधान संपादक संस्कार न्यूज़

          9755274367 - 7000094067

No comments:

Post a Comment