23 सहकारी संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस
-
शिवपुरी | 19-दिसम्बर-2019
सहायक पंजीयक श्री दिनेश चैरसिया ने जिले की 23 सहकारी संस्थाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। पिछले 3 वर्षों से कार्यशील न होने, सदस्यों के हित मे कोई निर्णय न लेने के कारण यह कार्यवाही की गयी है। जारी नोटिस के अनुसार जिन उद्देश्यों से संस्था गठित की गई वह कार्य नही किया जा रहा है। सहायक पंजीयक ने इन 23 संस्थाओं को 15 दिवस के अंदर नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिए हैं अन्यथा सभी के विरुद्ध कारवाही की जाएगी।
इन 23 संस्थाओं में जय हनुमान प्राथमिक उपभोक्ता भंडार बैराड, दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था अतवेई, दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था रातीकिरार, दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मुढेरी, दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था सूंड, दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था सेंगडा, सागर मतस्य उद्योग सहकारी संस्था झण्डा, छत्तेश्वर मत्स्योद्योग सहकारी संस्था आसपुर, मत्स्योद्योग सहकारी संस्था गुडर, मढ़ीखेड़ा विस्थापित मत्स्य सहकारी संस्था धमकन, मत्स्योद्योग सहकारी संस्था चिन्नौद, जयदुर्गे अ.जा.मत्स्य संस्था नया अमोला, निधि मत्स्य सहकारी संस्था खनियांधाना, मत्स्योद्योग सहकारी संस्था इन्दुर्खी, ढीमर बाबा मत्स्योद्योग सहकारी संस्था ढीमरपुरा, मत्स्योद्योग सहकारी संस्था सतनवाड़ा, शिल्पकार मजदूर सहकारी संस्था शिवपुरी, अल्पसंख्यक कारगार सहकारी संस्था शिवपुरी, परिमल यातायात एवं परिवहन सह.संस्था शिवपुरी, फलसाग भाजी सहकारी संस्था बांसगढ़, महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था करसैना, महिला बहुउद्देशीय सहकारी संस्था लालपुर शामिल है।
(0 days ago)
No comments:
Post a Comment