21 फरार आरोपी पर 4-4 हजार रूपये ईनाम घोषित - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, December 4, 2019

21 फरार आरोपी पर 4-4 हजार रूपये ईनाम घोषित

21 फरार आरोपी पर 4-4 हजार रूपये ईनाम घोषित 

गुना | 04-दिसम्बर-2019
पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा द्वारा विभिन्‍न अपराधों में वांछित 21 आरोपियों को गिरफ्तार करने 4-4 हजार रूपये राशि के इनाम घोषित किये गये हैं। इस आशय की जारी उद्घोषणा में उन्‍होंने थाना जामनेर जिला गुना के विजयसिंह पुत्र भंवर जी उर्फ भवरलाल भील, जूनापानी थाना चांचौडा जिला गुना के पप्‍पूलाल पुत्र रामरतन भील, भूरालाल पुत्र रामरतन भील, कालापीपल थाना चांचौडा जिला गुना के चैनसिंह पुत्र गोपीलाल भील, कोंदयापुरा थाना चांचौडा जिला गुना के बलराम पुत्र पन्‍नालाल भील, हरिसिंह पुत्र भंवरलाल भील, कनैया पुत्र भंवरलाल भील, बंशी पुत्र भंवरलाल भील, चादपुरा थाना कुंभराज जिला गुना के जगन्‍नाथ पुत्र भैरोलाल भील, नागनटोडी थाना सुठालिया जिला राजगढ के मोहरसिंह पुत्र गोरेलाल भील, हरिसिंह पुत्र लालसिंह भील, मिश्रीलाल पुत्र भैरौजी भील, थाना राघौगढ हाल एनएफएल विजयपुर जिला गुना के देवीलाल पुत्र रामरतन भील, चक्‍क पटौंदी थाना चांचौडा जिला गुना के सुकलाल पुत्र मांगीलाल भील, थाना जामनेर जिला गुना के भवरलाल पुत्र कालूजी भील, भैसूआ थाना चांचौडा जिला गुना के पर्वतसिंह पुत्र नैनकराम भील, पर्वतसिंह पुत्र नैनकराम भील, थाना सुठालिया जिला राजगढ के मंगू उर्फ मांगीलाल पुत्र माधौलाल भील, नागनटोडी थाना सुठालिया जिला राजगढ के रोडजी पुत्र मोहनलाल भील, थाना जामनेर जिला गुना के वीरम पुत्र लक्ष्‍मण भील एवं भैसूआ थाना चांचौडा जिला गुना के नैनकराम पुत्र भैरौसिंह उर्फ भैरौलाल भील पर 4-4 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। 
    उन्‍होंने जारी उद्घोषणा में कहा है कि जो कोई भी उक्‍त आरोपियों की सूचना देगा और बंदी बनाने में पु‍लिस का सहयोग करेगा या बंदी बनाते समय विरोध होने पर विधि संगत आवश्‍यक बल का प्रयोग करेगा या पुलिस को सूचना देगा, को अपराधी के नाम घोषित राशि के पुरूस्‍कार से पुरूस्‍कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

No comments:

Post a Comment