क्राइम व्यापारी की गोली मार कर साढ़े तीन लाख की लूट करने वाले बदमाशो में से एक गिरफ्तार lसंस्कार न्यूज़ - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 23, 2019

क्राइम व्यापारी की गोली मार कर साढ़े तीन लाख की लूट करने वाले बदमाशो में से एक गिरफ्तार lसंस्कार न्यूज़


ग्वालियर ।। भितरवार में गल्ला व्यापारी को गोली मारकर साढ़े तीन से अधिक की लूट करने वाले तीन लुटेरों में से एक लुटेरे को क्राइम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल और लूट के 57 हजार रुपये की नगदी भी बरामद की हैं। लूटकांड के दो आरोपी अभी भी फरार हैं पुलिस का दावा है वो जल्द ही गिरफ्त में होंगें।
24 अक्टूबर दिन गल्ला व्यापारी कुबेर सिंह यादव को लुटरों ने उस वक़्त अपना निशाना बनाया जब कुबेर सुबह अनाज की खरीद कर रहे थे।तभी मोटरसाइकिल से आए तीन बदमाशों ने देशी कट्टे से कुबेर पर हमला कर दिया और गोली मारकर उससे 3 लाख 60 हजार रुपये लूट कर ले गए थे।इस लूट की घटना में लुटेरों की पहचान कल्ला उर्फ गजेंद्र रावत, उदयभान रावत, भूरा लोधी के रूप में हुई थी।क्राइम ब्रांच ने आज कल्ला उर्फ गजेंद्र रावत को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि तीनों अपराधियों के पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment