अमानक स्तर के खाद, बीज एवं कीटनाशक के विरूद्ध सघन जांच अभियान - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, November 26, 2019

अमानक स्तर के खाद, बीज एवं कीटनाशक के विरूद्ध सघन जांच अभियान

अमानक स्तर के खाद, बीज एवं कीटनाशक के विरूद्ध सघन जांच अभियान
 
शिवपुरी | 26-नवम्बर-2019
0
     प्रदेश में अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशकों के निर्माण और विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के लिये किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। विगत 15 नवम्बर से जारी इस अभियान में पिछले 9 दिनों में 5798 उर्वरक गोदामों, विक्रेताओं, उर्वरक निर्माण इकाईयों, बीज गोदामों, विक्रेताओं और कीटनाशक दवाओं के गोदामों का सघन निरीक्षण किया गया। जाँच दलों ने निरीक्षण के दौरान कुल 4164 नमूने इकट्ठा किए और 490 प्रकरणों में अनियमितता की कार्यवाही की।
    प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान पिछले 9 दिनों में 2515 उर्वरक गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों का निरीक्षण कर 1948 नमूने लिये गए और 223 प्रकरणों में अनियमित्ता की कार्यवाही की गई। उर्वरक निर्माण की 11 इकाईयों का निरीक्षण कर एक प्रकरण में अनियमित्ता की कार्यवाही की गई। इसी तरह 2403 बीज गोदामों और विक्रेताओं के ठिकानों की जाँच कर 1837 नमूने लिये गए और 114 प्रकरणों में अनियमित्ता की कार्यवाही की गई। कीटनाशक दवाओं के 880 गोदामों का निरीक्षण कर 379 नमूने लिये गए और 152 प्रकरणों में अनियमित्ता की कार्यवाही सुनिश्चित की गई।          

No comments:

Post a Comment