कृषि विभाग द्वारा दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित - - The Sanskar News

Breaking

Thursday, November 21, 2019

कृषि विभाग द्वारा दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित -


कृषि विभाग द्वारा दो उर्वरक विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित 


शिवपुरी | 21-नवम्बर-2019
  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक एवं अनुज्ञापन अधिकारी श्री यू.एस.तोमर ने मैसर्स जैन कृषि मंदिर करैरा और मैसर्स कान्हा एग्रो एजेंसी धुवाई दरवाजा, नरवर का लायसेंस निलंबित कर दिया है। निर्माता कंपनी सफेक्स कमेकल्स लिमिटेड रोहणी दिल्ली का नमूना मैसर्स कान्हा एग्रो एजेंसी से लिया गया था और निर्माता कंपनी कोरोमण्डल इंटरनेशनल लि.मि. सिकन्दराबाद तेलांगाना का नमूना करैरा स्थित जैन कृषि मंदिर दुकान से लिया गया था। इन दोनों उर्वरक विके्रताओं के उर्वरक नमूने प्रयोगशाला में अमानक पाए जाने पर दोनों से स्पष्टीकरण मांगा गया था। परन्तु दोनों विक्रेताओं ने अभीतक कोई जवाब प्रस्तुत नहीं किया है। इस पर कार्यवाही करते हुए उपसंचालक ने दोनों विक्रेताओं के लायसेंस निलंबित कर दिए है। 

No comments:

Post a Comment