आर्मी भर्ती के लिए विकासखण्डों में लगे विशेष प्रशिक्षण शिविर - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, November 27, 2019

आर्मी भर्ती के लिए विकासखण्डों में लगे विशेष प्रशिक्षण शिविर

आर्मी भर्ती के लिए विकासखण्डों में लगे विशेष प्रशिक्षण शिविर 
शिवपुरी | 27-नवम्बर-2019
0
     शिवपुरी जिले में 8 जनवरी से आर्मी भर्ती का आयोजन होगा। इसमें अधिक से अधिक संख्या में जिले के पात्र युवा शामिल हो सके इसके लिए विकासखण्डों में विशेष प्रशिक्षण एवं फिटनेस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर बुधवार को सभी विकासखण्डों में आयोजित किए गए। जिसमें खेल विभाग के ग्रामीण युवा समन्वयकों द्वारा आर्मी भर्ती के संबंध में विशेष प्रशिक्षण दिया गया।
    प्रशिक्षण शिविरों में आए युवाओं को भर्ती प्रक्रिया की जानकारी दी गई। मैदान में एकत्रित हुए युवाओं के अलग-अलग बैच बनाकर दौड़ कराई गई। आर्मी भर्ती के लिए निर्धारित शारीरिक मापदण्डों के अनुसार उम्मीदवार चिंहित किए गए। इस दौरान विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों की टीम भी मौजूद रही।
 
(0 days ago)

No comments:

Post a Comment