पत्नी का सिर गंजा और मुंह काला कर हत्याकांड का खुलाशा, मृतक की मां, पिता और भाई ने ही उतारा मौत के घाट ने लिया 'बदला'
दतिया-18/11/2019 मध्य प्रदेश के दतिया जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। भाई की पत्नी के साथ किया मुंह काला, इसलिए घर के लोगों ने ही उतारा मौत के घाट अरविंद जाटव हत्याकांड का खुलाशा, मृतक की मां, पिता और भाई तीन के साथ मिलकर अपनी पत्नी पर बर्बरता की ऐसी हदें पार की लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं। पति ने परिवार के साथ मिलकर पत्नी का सिर गंजा कर दिया और उसका मुंह काला कर दिया। 12 नवंबर को गोपालदास की पहाड़ी पर मिली थी अरविंद की सिर कुचली लाश की शिनाख्त जांच कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह यादव ने एसपी डी.कल्याण चक्रवर्ती, एएसपी अारडी प्रजापति के निर्देश और मार्गदर्शन में अंधे कत्ल का किया खुलाशा
मामले में सोमवार को पुलिस ने चार तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। भाई की पत्नी के साथ किया मुंह काला, इसलिए घर के लोगों ने ही उतारा मौत के घाट
मृतक अरविंद अपनी मां के साथ शराब के नशे में करता था मारपीट ज्यादती, भाई की पत्नी से भी दुष्कर्म, इसी से परेशान होकर मां, पिता और भाई ने मौत के घाट उतारा।।।।
मृतक अरविंद अपनी मां के साथ शराब के नशे में करता था मारपीट ज्यादती, भाई की पत्नी से भी दुष्कर्म, इसी से परेशान होकर मां, पिता और भाई ने मौत के घाट उतारा।।।।
No comments:
Post a Comment