अंधे कत्लों का धड़ाधड़ खुलाशा - The Sanskar News

Breaking

Thursday, November 28, 2019

अंधे कत्लों का धड़ाधड़ खुलाशा

दतिया - 28 दिन पहले लाला के तालाब में मिली संतोष (23)पुत्र राजाराम पाल की हत्या का खुलाशा
शराब पीते वक्त चकना न देने के मामूली विवाद पर कर दी थी संतोष की हत्या।
आरोपी आनंद रायकवार व अरविंद जाटव ने संतोष पाल को नशे में तालाब में डुबाकर उतारा था मौत के घाट। कोतवाली पुलिस ने आज किया घटना का खुलाशा, आरोपी आनंद रायकवार को पकड़ा
प्रकरण में खास बात यह है कि इस घटना में दूसरे आरोपी अरविंद जाटव की उसी मां, पिता और भाई ने हत्या कर शव गोपालदास की टोरिया पर फेक दिया था।
 पूरे जिले में कोतवाली क्षेत्र में ही अंधे कत्लों का धड़ाधड़ खुलाशा, सेंवढ़ा, भांडेर, जिगना में एक साल भी अंधे कत्ल, कत्ल होकर रह गए।
इस पूरे मामले में एसपी डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन व एएसपी आरडी प्रजापति के निर्देशन में कोतवाली टीआई योगेंद्र सिंह दांगी व उनकी टीम एसआई दीपक सिंह भदौरिया, आरक्षक सोनपाल व शिवकुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment