ओरछा / रास पूर्णिमा पर गर्भगृह से बाहर निकले रामराजा सरकार, कल तक चौक में विराजेंगे ।संस्कार न्यूज़ - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, November 13, 2019

ओरछा / रास पूर्णिमा पर गर्भगृह से बाहर निकले रामराजा सरकार, कल तक चौक में विराजेंगे ।संस्कार न्यूज़



*ओरछा / रास पूर्णिमा पर गर्भगृह से बाहर निकले रामराजा सरकार, कल तक चौक में विराजेंगे*
ओरछा। धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के श्री रामराजा मंदिर में मंगलवार को रास पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्रीराम जी दोपहर को अपने गर्भ ग्रह से तीन दिन के लिए बाहर निकले। इस दौरान श्रृद्धालुओं को चौक में ही श्रीरामराजा सरकार के दर्शन होंगे।

मंदिर के प्रधान पुजारी रमाकांत शरण महाराज ने बताया कि कार्तिक रास पूर्णिमा पर कृष्ण भगवान ने गोपियों के साथ रासलीला की थी। इसलिए कार्तिक माह के इस पर्व पर 14 नवंबर दोपहर एक बजे मंदिर के आंगन में श्रृद्धालु गोपी कृष्ण की रासलीला के बीच दान लीला होगी।

तीन दिन तक चलने वाले इस पर्व पर हर साल बुंदेलखंड भर से कार्तिक स्नान करने वाली महिलाएं श्रीराम की नगरी अोरछा पहुंचती हैं। जहां रास पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित कई धार्मिक आयोजनों में यह कार्तिक स्नान करने वाली महिलाएं शामिल होती हैं।
व्यवस्थाएं बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, कि कार्तिक रास पूर्णिमा के अवसर पर ओरछा आने वाले लोगों की आवागमन व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए झांसी रोड, बबीना रोड पर दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों को नगर से एक किमी पहले ही पार्किंग स्थल बनाकर रोक दिया जाएगा।

ओरछा पृथ्वीपुर मार्ग को बन्द रखा जाएगा। साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए नगर के पुलिस बल की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेले में श्री रामराजा मन्दिर प्रांगण, मुख्य चौराहा, बेतवा नदी के किनारे, महलों के पास, मन्दिर के पीछे पुलिस की तैनाती रहेगी। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे लगेंगे।
14 नवंबर तक व्यवस्थाएं रहेंगी चाक-चौबंद
12 से 14 नवंबर तक होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रम के चलते श्रीरामराजा सरकार गर्भगृह से मंगलवार को बाहर आए और अपने भक्तों को दर्शन दिए। कार्यक्रम के चलते जिला प्रशासन ने नगर परिषद, वन विभाग, विद्युत मण्डल, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एवं मन्दिर प्रबंधन समिति को जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान कार्यक्रम में आने वाली महिलाओं के साथ अन्य श्रद्धालुओं के लिए आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है।                          
  पवन भार्गव ।  97 5527 4367

No comments:

Post a Comment