बीज अमानक पाए जाने पर विक्रय एवं भण्डारण पर प्रतिबंध - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, November 20, 2019

बीज अमानक पाए जाने पर विक्रय एवं भण्डारण पर प्रतिबंध


बीज अमानक पाए जाने पर विक्रय एवं भण्डारण पर प्रतिबंध 


शिवपुरी | 20-नवम्बर-2019
  जिले में आकाश गंगा सीड्स इंडिया हरसन लाईन माल रोड न्यू दिल्ली बीज प्रदायक संस्था का बीज प्रयोगशाला में जांच के दौरान अमानक पाए जाने पर विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण पर रोक लगा दी गई है।  
    किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक एवं अधिसूचित प्राधिकृत अधिकारी श्री यू.एस.तोमर ने बताया है कि जिले में जिले में राजेश्वरी टेडर्स बीज भण्डार शिवपुरी से नमूना लिया गया था। जो प्रयोगशाला में अमानक पाए जाने के कारण बीज नियंत्रण आदेश 1983 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए इस लॉट के बीज का जिले में विक्रय, स्थानांतरण एवं भण्डारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।

No comments:

Post a Comment