चोरों के हौसले बुलंद परिवार सोता रहा, चोर कर ले गए चोरी। - The Sanskar News

Breaking

Friday, November 15, 2019

चोरों के हौसले बुलंद परिवार सोता रहा, चोर कर ले गए चोरी।

दतिया ब्रेकिंग- 
चोरों के हौसले बुलंद परिवार सोता रहा, चोर कर ले गए चोरी।
दतिया। जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम खरग में अज्ञात बदमाशो द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात चोरों ग्राम खरग के युवक के मकान में चोरी की घटना को अंजाम देते हुये डेढ़ लाख की चोरी कर ले गये। घटना गत रोज दरम्यानी रात की है। जानकारी के अनुसार जिगना थाना के ग्राम खरग में फरियादी बलबीर पुत्र मुलायम सिंह यादव 45 वर्ष निवासी 14 नबम्बर की दरम्यानी रात को अपने मकान के बखरी में सो रहा था, तभी रात को अज्ञात चोर मकान के पीछे घर मे दाखिल हुए और कुंडी खोलकर कमरे में घुसे। अज्ञात चोरों ने कमरे में रखे बक्से में नगदी एवं जेवरात सोने की दो चूड़ी, एक हार, चांदी की पायल, दो अंगूठी एवं हाथ का बाजूबंद समेत नगदी कुल कीमत डेढ़ लाख की चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी परिवार के सदस्यों के जागने पर पता चला। घटना की सूचना जिगना पुलिस को दी गईं। सूचना पर जिगना थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा पुलिस टीम एवं डॉग स्कॉट के साथ
घटना स्थल पर पहुँचे। पुलिस ने घटनास्थल पर छानबीन की एव स्नेफर डॉग से भी घटनास्थल की जाँच कराई। जिगना पुलिस ने प्राथमिक जाँच के पश्चात अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

No comments:

Post a Comment