सट्टा सामग्री के साथ 9 आरोपियों को दबोचकर 11800 रु की नगदी की जप्त - The Sanskar News

Breaking

Saturday, November 23, 2019

सट्टा सामग्री के साथ 9 आरोपियों को दबोचकर 11800 रु की नगदी की जप्त

शिवपुरी पुलिस द्वारा सट्टा सामग्री के साथ  9 आरोपियों को दबोचकर 11800 रु की नगदी की जप्त

शिवपुरी - थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक बादाम सिंह यादव को राठौर मोहल्ला शिवपुरी तरफ सट्टा संचालित होने की सूचना प्राप्त हुई, थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को मुखबिर सूचना पर रवाना किया। पुलिस टीम द्वारा राठौर मोहल्ला शिवपुरी में दो अलग-अलग स्थानों पर कुछ  व्यक्ति सट्टा पर्ची काटते व लगाते हुए दिखे जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिस करने लगे, पहली पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी जितेंद्र पुत्र गोपाल राठौर उम्र 35 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी शिवपुरी, सूरज पुत्र नारायण मौर्य उम्र 25 साल निवासी जवाहर कॉलोनी शिवपुरी , टिंकल पुत्र राकेश राठौर उम्र 19 साल निवासी जवाहर कॉलोनी शिवपुरी, नंदकिशोर पुत्र गोपाल नामदेव उम्र 41 साल निवासी राठौर मोहल्ला, नरेश पुत्र बद्री ओझा उम्र 25 साल निवासी फतेहपुर के कब्जे से 7400 रुपए की नगदी एवं सट्टा सामग्री तथा दूसरी पुलिस टीम द्वारा अर्जुन पुत्र बालकिशन जाटव उम्र 31 साल निवासी ग्राम ठेह थाना सतनवाड़ा, अमित पुत्र कृष्ण कुमार सिंह गौर उम्र 35 साल निवासी हमाल मोहल्ला शिवपुरी,हरिसिंह पुत्र अर्जुन लाल यादव उम्र 60 साल निवासी भावखेड़ी थाना सिरसोद, रतनलाल पुत्र प्रमाण धाकड़ उम्र 52 साल निवासी लोधावली थाना देहात के कब्जे से 4400 रुपये सामग्री जप्त की।  दोनों पुलिस टीमों द्वारा कुल ₹11800 की  नगदी एवं सट्टा सामग्री जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।

No comments:

Post a Comment