भोपाल। राजधानी भोपाल की लोकायुक्त पुलिस ने कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए आज शनिवार को रंगे हाथ पकड़ा है। बताया जा रहा है कि डिप्टी डायरेक्टर ने ये रिश्वत एक कीटनाशल व्यापारी से मांगी थी।
लोकायुक्त भोपाल टीआई सलिल शर्मा ने (संस्कार न्यूज़ समाचार )को बताया कि फरियादी मान सिंह राजपूत पिता एमसी राजपूत निवासी नरेला शंकरी अयोध्या नगर भोपाल के द्वारा कल शुक्रवार को लोकायुक्त भोपाल एसपी को शिकायत की गई थी। शिकायत में फरियादी मान सिंह द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा संचालित कृषि सेवा केंद्र 11 मिल चौराहा एवं भानपुरा भोपाल पर बीते 21 नवम्बर को उप संचालक, कृषि भोपाल उत्तम सिंह जादौन द्वारा निरीक्षण कर खाद्य बीज कीटनाशकों के सैंपल लिए गए थे।
कोई कार्यवाही ना करने के ऐवज में उत्तम सिंह जादौन द्वारा फरियादी मान सिंह से 5 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी।
टीआई सलिल शर्मा ने आगे बताया कि कल शुक्रवार को फरियादी मान सिंह राजपूत ने उत्तम सिंह जादौन को एक लाख रुपए की रिश्वत दी थी। आज शनिवार को फरियादी मान सिंह, E-7 अरेरा कॉलोनी स्थित उत्तम सिंह जादौन के निवासी पर 2 लाख रुपए की रिश्वत देने के लिए पहुंचा था। इसी दौरान लोकायुक्त टीम ने एक प्लानिंग के तहत उत्तम सिंह जादौन को दो लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।
टीआई सलिल शर्मा का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment