पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा ग्राम कोटा में हुए हत्या के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु 10-10 हजार का इनाम किया घोषित
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल द्वारा थाना देहात के अपराध क्रमांक 337/19 धारा 302 ,307,294,323,147,148,149 भादवि में से फरार आरोपियों नवल पुत्र रामचरण पाल उम्र 45 साल, बुजेश पुत्र जगदीश बैरागी (तिवारी) उम्र 38 साल, मोनू पुत्र नवल सिंह पाल उम्र 22 साल, महेश पुत्र जगदीश बैरागी उम्र 40 साल, मुन्ना पुत्र रामचरण पाल उम्र 40 साल, अशोक पुत्र श्यामलाल ओझा उम्र 36 साल, हरिओम पुत्र पूरन ओझा उम्र 35 साल, देवेन्द्र पुत्र गोरीशंकर बाथम उम्र 24 साल, भरत पुत्र कमरलाल धाकड़ उम्र 36 साल निवासीगण ग्राम कोटा थाना दोहात की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 10-10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया है ।
जो कोई भी व्यक्ति उक्त फरार आरोपियों को बंदी बनाने या बंदी बनवाने या उसके द्वारा बंदीकरण की शक्ति का विरोध किए जाने पर विधि संगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी बनाने या बनवाने के लिए सही सूचना देगा या बंदी बनवाने में पुलिस की मदद करेगा उसको प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर 10000-10000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा ।
No comments:
Post a Comment