न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी,- स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश में अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत वर्षभर देश में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी तारतम्य में देश के हर घर में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाए। इस अभियान को सफल बनाने के लिए आज बुधवार को सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी के छात्रों ने तिरंगा यात्रा निकाली।
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर-घर तिरंगा अभियान प्रारंभ किया गया। यह अभियान नागरिकों के दिलों में देशभक्ति की भावना पैदा करने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूकता बढ़ाने का काम भी करेगा। साथ ही हर भारतवासी अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित हो जिससे राष्ट्रीय भावना का विकास हो सके।
हर घर तिरंगा अभियान यात्रा को सरस्वती विद्यापीठ आवासीय विद्यालय के प्रबंधक श्री पवन शर्मा एवं सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी की प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह तिरंगा यात्रा सरस्वती शिशु मंदिर गणेश कॉलोनी विद्यालय से प्रारंभ हो कर नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। इस दौरान विद्यालय के नन्हें-नन्हें बच्चों द्वारा भारत माता की जय और वन्देमातरम के जयघोषों के साथ चली और अमर शहीद तात्याटोपे के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की। हम सभी का सौभाग्य रहेगा कि हमें भी राष्ट्रीय ध्वज को फहराने का अवसर प्राप्त होगा, तो हम सभी राष्ट्रीय ध्वज के नियमों का पालन करते हुए 13 से 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराकर इस अभियान को सफल बनायें।
विज्ञापन
No comments:
Post a Comment