न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -दिनांक 24/07/2022 को देवेन्द्र पुत्र अमरचन्द्र धाकड निवासी गाँव धुवानी थाना सुरवाया ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट की थी कि मैं दिनांक 23/07/2022 को ट्रक क्र. एमपी 33 एच 8150 मैं भाडा लेकर आया था तथा अपने गाँव के पास हाईबे किनारे भडाबाबडी रोड पर अपने साथी बीरेन्द्र धाकड निवासी भडाबाबडी एवं राजकुमार धाकड निवासी गाँव धुवानी के साथ ट्रक की केबिन में बैठा था, तभी झाँसी तरफ से एक सफेद कलर की मारूति ईको बैन क्र. यूपी 93 बीयू 6445 में सबार होकर कुछ लोग आये उनमें से चार लोग उतरे और हमारी केबिन में जबरदस्ती चढ़ गये तथा हमे भय में डालकर मुझसे मेरा पर्स जिसमें मेरा पैन कार्ड , वोटर कार्ड , एटीएम कार्ड, 3500 रूपये व जेब में रखे 6000 रूपये, चाँदी का ब्रासलेट, इनफिक्स कम्पनी का मोबाईल, ड्रायविंग लायसेंस तथा ट्रक की तिजोरी में रखे 75080 रूपया नगदी मेरे साथी बीरेन्द्र धाकड का जियो कम्पनी का मोबाईल , गले की सोने की पत्री एवं राजकुमार धाकड का ओप्पो कम्पनी का मोबाईल तथा पर्स चारो अज्ञात आरोपी लूटकर ईको बैन में बैठकर शिवपुरी तरफ भाग गये है फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सुरवाया पर अपराध क्र. 72/2022 धारा 392, 394 ताहि 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी करैरा श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना सुरवाया के उक्त अपराध अज्ञात आरोपीगणो व मारूति ईको बैन के मालिक को तलाश किया गया तो मारूति ईको बैन के मालिक राजपाल पुत्र मातादीन दौहरे उम्र 24 साल निवासी वार्ड न. 11 काजीपाठा मोहल्ला भाण्डेर जिला दतिया ने बताया कि उसकी गाडी एक व्यक्ति निवासी भाण्डेर का अर्जेन्ट काम गमी में शिवपुरी जाना है इसलिये मांगकर ले गया था तथा एक अन्य व्यक्ति निवासी भाण्डेर का गाडी चलाकर ले गया था व अभी तक वापस नहीं लोटे हैं । गाड़ी मालिक द्वारा बताये अनुसार उक्त लोगो की तलाश की गई तो दिनांक 27/07/2022 को चार लोगों को मय ईको बैन क्र. यूपी 93 बीयू 6445 के हिसाबपुर डैम भाण्डेर पर पकड़ा गया तथा उक्त आरोपीगणों से एक ईको बैन क्र. यूपी 93 बीयू 6445 तथा नगदी 21000 रूपये एक एन्ड्रोयड मोबाईल इनफिनिक्स कम्पनी का तथा एक पर्स नीले रंग का, एटीएम कार्ड, वोटर कार्ड बरामद किये गये । पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके साथ घटना में तीन अन्य लोग निवासीगण भाण्डेर के भी शामिल थे तथा बो लोग ट्रक के चारो तरफ खडे होकर निगरानी कर रहे थे तथा छीने हुये माल में से दो मोबाईल, एक ब्रासलेट व शेष रकम उनके पास रखा है व बारदात के बाद हम लोग अलग अलग हो गये थे । गिरफ्तारसुदा आरोपीगणों द्वारा दी गयी जानकारी पर से प्रकरण में धारा 395, 397 ताहि इजाफा की गई तब तीनो आरोपीगणो को तलाश कर तीन अन्य आरोपियों मे से एक के घर भाण्डेर में आज दिनांक 30/07/2022 को दबिस दी गई तो तीनो आरोपीगण उसके घर मिले आरोपीगणो से पूछताछ कर डकैती का शेष माल दो मोबाईल एक चाँदी का ब्रासलेट 29000 रूपये नगद तथा एक पर्स कागजात रखे जप्त किया गया । प्रकरण सदर में थाना सुरवाया पुलिस द्वारा लगभग पूरा माल बरामद कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरवाया रामेन्द्र सिंह चौहान, सउऩि रामकुमार झा, सउनि श्रीकान्त शर्मा, प्रआर. 684 अवतार सिंह, प्रआर. 372 रविन्द्र बुन्देला, प्रआर. 232 सतीश चौधऱी, प्रआर. 860 महेन्द्र कुमार सक्सेना, आर. 343 मनोज धाकड, आर. 897 शकील खाँन, आर. 550 प्रदीप राणा, आर. 51 जसपाल सिंह संधू, आर. 677 दशरथ सिंह, आर. 787 दर्शन सिंह, आर. 1064 राजेन्द्र सिंह, आर.चालक 1137 प्रकाश अवास्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
No comments:
Post a Comment