ऊर्जा की बचत करें और ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़े- कलेक्टर। - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, July 26, 2022

ऊर्जा की बचत करें और ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़े- कलेक्टर।

द संस्कार न्यूज 27जुलाई2022
न्यूज बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी, -अभी ऊर्जा संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए ऊर्जा साक्षरता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी शासकीय कार्यालयों में ऊर्जा की बचत के लिए सभी अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं। लगातार बैठकों में भी ऊर्जा साक्षरता अभियान पर चर्चा की जाती है और अधिकारियों से कहा गया है कि जितना आवश्यक हो कार्यालयों में उतनी ही बिजली का उपयोग करें। अनावश्यक कोई भी लाइट, पंखे, एसी व कंप्यूटर चालू न रखें और इसी प्रकार छोटे छोटे प्रयासों से हम बिजली की बचत कर सकते हैं। इसके साथ ही यह अभियान तभी सफल होगा जब आमजन की भी इसमें भूमिका होगी। सभी को इस अभियान से जोड़ने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अपील करते हुए कहा है सभी ऊर्जा की बचत करें और ऊर्जा साक्षरता अभियान से जुड़ें।
कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने ऊर्जा साक्षरता अभियान के लिए जिले में पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक निकिता तामरे को नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी ने बताया कि विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण देकर ऊर्जा साक्षरता अभियान की जानकारी दी जा रही है। अधिकारियों कर्मचारियों को सर्टिफिकेट डाउनलोड कराया जा रहा है कोई भी नागरिक www.usha.mp.gov.in पर अपना पंजीयन कर सकता है। इसके बाद कुछ प्रश्नों के जवाब देकर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकता है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर से उषा ऐप डाउनलोड करके प्रश्नों के जवाब देकर सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।


No comments:

Post a Comment