भाजपा नेता की दबंगई माइनिंग ऑफिसर की मिली भगत से नहीं कर रहे कोई कार्रवाई रेत बजरी का खुल्ला हो रहा है व्यापार गुपचुप के लाखों रुपए की रेत को ठिखाने लगाने का चल रहा है खेल
इतनी बड़ी कार्रवाई की गई लेकिन आज दिनांक तक ना तो मीडिया को सूचित किया गया नाही कोई जानकारी देने को तैयार कार्रवाई की तो क्या की यह सब गोलमाल का अंदेशा दिख रहा
माइनिंग ऑफिसर की ऐसी क्या मजबूरी है कोई जवाब देने को नहीं है तैयार या फिर कोई बड़ा लेन देन कर डीलिंग हो गई या किसी बड़े नेता के दबाव में कार्यवाही नहीं की जा रही अगर कार्रवाई की है तो सार्वजनिक करें
शिवपुरी के कोलारस लुकवासा में कांग्रेश से आए भाजपा में खूब कर रहे हैं रेेत का अवैध उत्खनन अपने ढाबे पर 200 से लेकर 400 ट्राली रेेेत माइनिंग ऑफिसर ने की जब्ती लेकिन माइनिंग ऑफिसर बताने को तैयार नहीं क्या कार्रवाई की कितनी ट्राली रेेत जप्त की और क्या कार्रवाई की माइनिंग ऑफिसर सुरेंद्र पटेल जी से जब दा संस्कार न्यूज़ केेेे प्रधान संपादक ने संपर्क साधने की कोशिश की माइनिंग ऑफिसर द्वारा फोन रिसीव ही नही किया और जब संवाददाताा ऑफिस पर पहुंचे तो ऑफिस से मिले नदारद।
आखिर माइनिंग विभाग की ऐसी क्या मजबूरी है इतना बड़ा जखीरा जप्त किया गया लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ छोटी सी फॉर मल्टी करके रस्म अदायगी की गई आखिर प्रशासन इन रेत माफियाओं पर इस तरह मेहरबान रहेगी तो फिर माफियाओं के हौसले हो जाएंगे बुलंद सत्ता के पावर में अधिकारी इस तरह कार्य करेंगे तो माफिया करेंगे अधिक अवैध उत्खनन क्योंकि माफियाओं पर बड़े-बड़े नेताओं के होते हैं हाथ इस कारण प्रशासन नहीं डालता है हात या फिर माफियाओं से सांठगांठ कर नहीं करते हैं कार्रवाई क्योंकि कांग्रेश से आए भाजपा नेता ने अपने ढाबे पर 200 से लेकर 400 ट्राली अपने ढाबे पर डंप कर रखी है और धड़ल्ले से बारी-बारी कर बेचा जा रहा है।
अधिकारियों ने रेत को जप्त किया तो फिर रेत को जगह पर क्यों छोड़ा अगर छोड़ा तो किसके हवाले उसकी सुरक्षा की जाएगी रेत माफिया उसको बारी-बारी कर के बिक्री नहीं करेंगे आखिर माइनिंग ऑफिसर जी ने ऐसा क्यों किया या जानबूझकर ऐसा किया इसमें भ्रष्टाचार की बू आ रही है अगर ऐसा है तो माइनिंग ऑफिसर ने क्या कार्रवाई की और जब japt कर के रेत को अपने हवाले क्यों नहीं किया रेत माफिया के ढाबे पर लाखों रुपए कीमत की बजरी को उसी के हवाले कैसे छोड़ा इसका जवाब देगा कौन
उनका कहना है
रेत जब्ती की कार्रवाई की एवं माइनिंग ऑफिसर सुरेंद्र पटेल और हमारे अमले ने 180 घन मीटर के लगभग बजरी जप्त की भाजपा नेता हरिओम रघुवंशी के ढाबे पर बजरी japt करके पंचनामा बनाकर चौकीदार के हवाले कर दी किसकी ट्राली रेत थी और क्या कार्रवाई की यह सब माइनिंग ऑफिसर सुरेंद्र पटेल जी बताएंगे
अखिलेश शर्मा तहसीलदार कोलारस
No comments:
Post a Comment