मड़ीखेड़ा डेम से 2 बर्ष में आ जायेगा जिले के 841 ग्रामों में पानी। - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, June 16, 2021

मड़ीखेड़ा डेम से 2 बर्ष में आ जायेगा जिले के 841 ग्रामों में पानी।

 मड़ीखेड़ा डेम से 2 बर्ष में आ जायेगा जिले के 841 ग्रामों में पानी।



 शिवपुरी - आज बहुत ही प्रसन्नता का दिन है। मेरी 2 वर्ष की मेहनत के बाद 'मड़ीखेड़ा बांध आधारित समूह पेयजल योजना' अंतर्गत कल दिनांक 15.06.21 को मेरे द्वारा कोलारस विधानसभा के ग्राम सिंघराई में ओवरहैड टैंक निर्माण कार्य का भूमि किया गया था इसी क्रम में ही आज मेरे द्वारा डेहरबारा में भी पाइप लाइन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन किया गया। आप सभी जिला वासियों को बधाई व माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से अभिनंदन, जिनके सहयोग से इस योजना की स्वीकृति संभव हो सकी है। 1096 करोड़ की इस योजना से शिवपुरी जिले के कुल 841 गांव लाभान्वित होंगे तथा कुल 350 ओवरहेड टैंक बनाएं जायेगे। कोलारस विधानसभा में कुल 149 ओवरहेड टैंक बनेंगे जिनसे कोलारस विधानसभा के सभी ग्राम लाभान्वित होंगे। साथ ही कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कुल 1696 किलोमीटर में पाइप लाइन बिछना है।




No comments:

Post a Comment