शिवपुरी, 02 दिसम्बर 2020/ शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा आदिवासी बस्तियों में रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक श्री आर.एस.परिहार के निर्देशों के पालन में आज बुधवार को शा.महाविद्यालय कन्या छात्रावास शिवपुरी की अधीक्षिका चन्द्रप्रभा चैधरी ने ग्राम चिटौरीखुर्द एवं चन्दनपुरा में रोको-टोको अभियान के अंतर्गत लोगों को मास्क एवं गमछा पहनने की उपयोगिता के बारे में बताया गया। कोविड-19 की रोकथाम एवं बचाव के नियमों का पालन करने हेतु समझाईस दी गई तथा शपथ दिलाई गई। इसी क्रम में कोलारस खरई क्षेत्र में शिवपुरी कलेक्टर श्री अजय कु मार सिंह एवं जनजाति कल्याण विभाग संयोजक एवं श्री आर एस परिवार के निर्देश में शिवपुरी जिले में आदिवासी समूहों को कोरोना महामारी से भयानक बीमारी बचाव हेतु जागरूकता अभियान रोको टोको अभियान चलाकर जगरूक किया जा रहा है इसी क्रम में खरई क्षेत्र शासकीय कन्या शाला खरई के संस्था प्रमुख श्रीमती विजय श्री मोतीलाल द्वारा आदिवासी वर्ग के भाइयों बहनों को मास्क दिलाने द्वारा हाथ धोने एवं 2 गज की दूरी बनाकर रहने की सलाह दी जा रही है शादी मास्क बांधकर शपथ दिलाई जा रही हैं हम मास्क लगाएंगे हाथ साबुन से वह सैनिटाइजर 5 बार अवश्य दोहे एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें। श्री विजयपाल द्वारा ग्राम कुंडा टपरा, सरखंडी, राजगढ़ सहराना, पंडोरा सहराना अन्य ग्रामों में संपर्क किया गया और कोरोना की बीमारी से बचाव की सलाह दी गई। वह नियमित मास्क पहनने एवं हाथ धोने की आदत दिलानी होगी ।
Wednesday, December 2, 2020
खरई क्षेत्र के आदिवासी बस्तियों में रोको-टोको अभियान सम्पन्न ।
Tags
# शिवपुरी
Share This
About the Sanskar news
शिवपुरी
Labels:
शिवपुरी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
हमारे बारे में
पवन भार्गव
(प्रधान संपादक)
मोब.9755274367, 7000094067
ईमेल: thesanskarnews.info@gmail.com
No comments:
Post a Comment