शिवपुरी पुलिस द्वारा हत्या के अरोप में फरार तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, October 6, 2020

शिवपुरी पुलिस द्वारा हत्या के अरोप में फरार तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार ।


 द संस्कार न्यूज़ 06/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
  शिवपुरी -दिनांक 25.09.20 को फरियादी लक्ष्मीकांत पुत्र रामेश्वर शर्मा उम्र 50 साल निवासी ग्राम सीहोर की रिपोर्ट पर से आरोपीगण लखनलाल शर्मा, रामजीत शर्मा, गिर्राज शर्मा, नरहरी शर्मा, रामकुमार शर्मा, विशंभर शर्मा, जागेंद्र शर्मा निवासीगण सीहोर के विरुद्ध अपराध क्रमांक 131/20 धारा 307, 302, 147, 148, 149, 294, 323, 324 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया।   विवेचना के दौरान चार आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है, पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी करेरा श्री जीडी शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सीहोर उनि राजवीर सिंह गुर्जर को फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए, जिस पर से उक्त हत्या के अपराध में फरार आरोपी गिर्राज शर्मा पुत्र नरहरि शर्मा उम्र 24 साल, जागेंद्र पुत्र रामकुमार शर्मा उम्र 22 साल, लखनलाल पुत्र नाथूराम शर्मा उम्र 33 साल निवासी ग्राम सीहोर को मुखबिर सूचना पर आज दिनांक 06.10.20 को ग्राम बिची के जंगल सिद्ध की झाड़ी के पीछे से घेरा डालकर गिरफ्तार किया गया । आरोपियों को आज दिनांक माननीय न्यायालय पेश किया गया, जहां से माननीय न्यायालय के आदेश पर अरोपियों को जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सीहोर उनि राजवीर सिंह गुर्जर, आरक्षक अर्जुन रावत, अरूण कुशवाह, राजवीर , पवन पुरी, माधौ सिंह, दीपक मांझी, शिवराज यादव और सैनिक हनुमंत सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment