जनपद पंचायत के पीसीओ को कारण बताओ नोटिस जारी । - The Sanskar News

Breaking

Thursday, October 29, 2020

जनपद पंचायत के पीसीओ को कारण बताओ नोटिस जारी ।

द संस्कार न्यूज 30/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने एसएसटी नाका भानगढ़ के निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत शिवपुरी के पीसीओ श्री श्यामलाल जाटव के अनुपस्थित पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
 निर्वाचन व्यय प्रेक्षक द्वारा करैरा और पोहरी का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान पीसीओ श्री श्यामलाल जाटव अपनी ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए गए थे। इसे कर्त्तव्य में लापरवाही मानते हुुुए नोटिस जारी कर एक दिवस में जवाब प्रस्तुत करनेे केेेे निर्देश दिए हैं। पीसीओ द्वारा समय-सीमा में जबाव प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।

No comments:

Post a Comment