स्वसहायता समूह की महिलाओं ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, October 13, 2020

स्वसहायता समूह की महिलाओं ने दिया मतदाता जागरूकता का संदेश ।

द संस्कार न्यूज़ 13/10/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी -मतदान करना हर मतदाता का अधिकार है। इसलिए सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। यह संदेश देने के उद्देश्य से पोहरी के ग्राम परीच्छा में स्व सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। रैली के माध्यम से समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। रैली जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एच.पी.वर्मा ने रवाना किया। इस दौरान ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर श्री राजीव पांडे, एनआरएलएम परियोजना अधिकारी श्री अरविंद भार्गव भी मौजूद थे।
पोहरी के परिच्छा ग्राम में संचालित स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। मतदान की थीम पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसके माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को उनके मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया गया।

No comments:

Post a Comment