लड़ाई झगड़े में गंभीर रूप से घायल 1 व्यक्ति को डायल 100 ने गंभीर घायल अवस्था में पहुंचाया अस्पताल - The Sanskar News

Breaking

Monday, April 27, 2020

लड़ाई झगड़े में गंभीर रूप से घायल 1 व्यक्ति को डायल 100 ने गंभीर घायल अवस्था में पहुंचाया अस्पताल

लड़ाई झगड़े में गंभीर रूप से घायल 1 व्यक्ति को डायल 100 ने गंभीर घायल अवस्था में पहुंचाया अस्पताल*
पुलिस 100-डायल कंट्रोल रूम भोपाल को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अमरखोआ थाना सिरसौद में लड़ाई झगड़ा हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, सूचना पर से डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल द्वारा कंट्रोल रूम शिवपुरी को अवगत कराया जिस पर से पुलिस कंट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा एफ.आर.व्ही.-5 को घटनास्थल पर तत्काल रवाना किया गया, एफ.आर.व्ही.-7  में तैनात प्रआर राजाराम धाकड़, आर धर्मेंद्र सिंह एवं पायलट रवि त्रिपाठी द्वारा एक क्षण की भी देरी न करते हुए, तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए घटनास्थल पर पहुंच कर पाया कि एक व्यक्ति गंभीर रूप से खून से लथपथ अवस्था में घायल था, मौके पर से एफ.आर.व्ही.-5 द्वारा तत्काल कंट्रोल रूम एवं थाना सिरसौद को अवगत कराया, मौके पर थाना सिरसौद पुलिस पहुंची जिसके द्वारा मौके की कार्यवाही की गई, घायल को एफ.आर.व्ही.-5 द्वारा तत्काल इलाज हेतु जिला अस्पताल शिवपुरी लाया गया। जिसका  जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया ।

No comments:

Post a Comment