इस बैठक में सी.एम. हेल्पलाईन की 300 दिवस से अधिक समय के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को इन प्रकरणों का तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने मध्यप्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अन्तर्गत समाधान एक दिवस के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने इस बैठक में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सौंपे गए कार्य समय सीमा में पूर्ण करें। इस बैठक में आगामी 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएं जाने के लिए की जा रही तैयारियों की सघन समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सौंपे गए दायित्व का निवर्हन समय सीमा में पूर्ण करें।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री वर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को भारत पर्व का आयोजन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ऑडोटिरियम हॉल में किया जावेंगा। इसी प्रकार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम इसी आडोटिरियम हाल में आयोजित किया जावेंगा। श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे इन दोनों कार्यक्रमों की सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करें।
इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री एस.एस. सोलंकी, संयुक्त कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एस. चौहान, सिटी मजिस्ट्रेट सुश्री दिव्या पटेल, डिप्टी कलेक्टर श्री विजय राय सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
दिनांक-20/01/2020
No comments:
Post a Comment