रवीना ने कहा कि पारिवारिक कारणों से दोनों में मनमुटाव था। वे बात नहीं कर पा रहे थे। शादी के बाद उन्हें अच्छा लग रहा है। विकास ने कहा कि उन्हें भी खुशी हो रही है। दोनों का कहना है कि मनमुटाव इतना था कि एक ही समाज के होने के बाद भी हमें शादी के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। जब थाने में जाकर हमने अपनी पूरी कहानी बताई तो पुलिस अधिकारी हमारी मदद करने के लिए राजी हो गए और फिर थाने में ही सात फेरों की तैयारियां पूरी कर ली गईं और पुलिसकर्मी इस शादी के गवाह बने। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।
No comments:
Post a Comment