आरजीएसए की टीम ने जनपद शिवपुरी के जनमन आवास कॉलोनी का किया भ्रमण - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 9, 2025

आरजीएसए की टीम ने जनपद शिवपुरी के जनमन आवास कॉलोनी का किया भ्रमण

आरजीएसए की टीम ने जनपद शिवपुरी के जनमन आवास कॉलोनी का किया भ्रमण



शिवपुरी, 9 जनवरी 2025/ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत मध्य प्रदेश के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का एक दल शिवपुरी एक्स्पोज़र विजिट पर पहुंचा। उक्त टीम द्वारा ग्राम पंचायत में किए गए उत्कृष्ट कार्याे का अवलोकन किया और अपने भ्रमण के दौरान उक्त दल द्वारा शिवपुरी की कोटा, हातोद व पोहरी की बूड़दा पंचायत में किए गए कार्य का अवलोकन करने पहुंचा जहां दल के सदस्यों ने पीएम जनमन आवास कॉलोनी की खुलकर तारीफ की। 

साथ ही गौशाला आंगनवाड़ी व पंचायत भवनों का भ्रमण किया। दल द्वारा पुष्कर धरोहरों का भी अवलोकन किया गया। 

शिवपुरी पहुंचे दल में गुना, ग्वालियर, श्योपुर, अशोकनगर, दतिया से आए सदस्य शामिल थे। जबकि उनके साथ मौके पर शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा सहित एई सत्येंद्र कुशवाह, उप यंत्री के.के.खरे, ए ई मुकेश जैन जिला समन्वय गौतम सेन इत्यादि कई अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। 

आरजीएसए अंतर्गत मध्य प्रदेश के निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा राज्य के अंदर एक्स्पोज़र विज़िट का दौर चल रहा है जिसके अंतर्गत प्रदेश की ग्राम पंचायत में किए गए उत्कृष्ट कार्याे का अवलोकन किया जाना है। इसी कार्यक्रम के तहत गतदिनों पांच जिलों के सदस्यों का दल शिवपुरी पहुंचा।

No comments:

Post a Comment