अवैध रेत खनन के विरुध्द कार्यवाही जारी ,थाना बदरवास पुलिस ने पकडे अवैध रुप से रेत (बजरी) से भरे दो ट्रेक्टर मय ट्राली । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, April 25, 2023

अवैध रेत खनन के विरुध्द कार्यवाही जारी ,थाना बदरवास पुलिस ने पकडे अवैध रुप से रेत (बजरी) से भरे दो ट्रेक्टर मय ट्राली ।

शिवपुरी पुलिस की अवैध रेत खनन के विरुध्द कार्यवाही जारी ,थाना बदरवास पुलिस ने पकडे अवैध रुप से रेत (बजरी) से भरे दो ट्रेक्टर मय ट्राली ।



पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के द्वारा जिले में रेत माफिया आईपीएल सट्टा शराब माफिया अवैध मादक पदार्थ भूमफिया के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे तथा रेत माफिया का जीरो टोरर्लेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे उक्त निर्देश के पालन मान अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण भूरिया के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस श्री विजय यादव के मार्गदर्शन में आज दिनांक 25/04/2023 को दोपहर को थाना बदरवास पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लिलवारा सिन्ध नदी से दो ट्रेक्टरो मे अवैध रुप से सिन्ध नदी की रेत भरकर ले जा रहै है उक्त सूचना पर से ग्राम लिलवारा सिन्ध नदी के घाट पर दबिस दी गई तो एक पावर ट्रेक ट्रेक्टर क्र. एमपी 33 एबी 0924 एंव एक सफेद कलर का आयशर ट्रेक्टर क्र.एमपी 33 एबी 4522 मे अवैध रुप से सिन्ध नदी की रेत (बजरी ) भरकर फरिवहन करते पाये गये दोनो के पास बजरी भरकर ले जाने की राँयल्टी नही थी जिन्है मौके पर विधिवत जप्त कर एंव आरोपी दीमान पुत्र मोतीलाल कुशवाह उम्र 21 साल निवासी ग्राम डगोरा थाना इन्दार एंव अक्षय पुत्र बलवीरसिंह यादव उम्र 22 साल निवासी ग्राम डगोरा को गिरफ्तार किया गया आरोपी गणो के विरूद्ध धारा 379 ता0हि0 4(ए) 21(1) खनिज अधिनियम 1957 के तहत अपराध क्रंमाक 136/23 धारा 379 ता0हि0 4(ए) 21(1) खनिज अधिनियम 1957 पंजीबद्ध किया गया है । 

इनकी रही भूमिका- निरीक्षक सुरेश शर्मा ,उनि देवेन्द्रसिंह तोमर , सउनि सतेन्द्रसिंह भदौरिया ,आर. 1073 अनूप ,आर 877 दीपक शर्मा आर 846 महेश पटेलिया , आर. 789 ब्रजेश कुमार ,आर आर 779 नेपालसिह आर 89 रामसिह पटेलिया आर 810 निर्मल ,आर. चालक दीनू ,आर. राजू , सै, 21 वैदप्रकाश

No comments:

Post a Comment