शिवपुरी पुलिस ने गुड्डा गुर्जर गैंग के 15000रु इनामी बदमास को देशी कट्टा एवं 3 जिंदा राउण्ड के साथ हनुमंता के जंगल से तबोचा । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, April 24, 2021

शिवपुरी पुलिस ने गुड्डा गुर्जर गैंग के 15000रु इनामी बदमास को देशी कट्टा एवं 3 जिंदा राउण्ड के साथ हनुमंता के जंगल से तबोचा ।

शिवपुरी पुलिस ने गुड्डा गुर्जर गैंग के 15000रु इनामी बदमास को देशी कट्टा एवं 3 जिंदा राउण्ड के साथ हनुमंता के जंगल से तबोचा ।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री प्रवीण कुमार भूरिया व एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे पुलिस थाना गोवर्धन ने मुखबिर की सूचना पर से गुड्डा गैंग के 15000रु इनामी फरारी बदमास को हनुमंता के जंगल के गिरफ्तार किया है । 
आज दिनांक को थाना प्रभारी गोवर्धन उनि. अरविंद सिंह चौहान को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई की हनुमंता के जंगल मे गुड्डा गैंग के फरारी आरोपी को देखा गया है जो कोई घटना कारित करने की नियत से घूम रहा है। सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी गोवर्धन व्दारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराया, बरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत व्दारा पुलिस टीम गठित की जिसमे एसडीओपी पोहरी,थाना प्रभारी बैराड़, गोवर्धन एवं गासमानी मय पुलिस बल के मुखबिर की सूचना पर हनुमंता के जंगल मे जंगल सर्चिंग हेतु रवाना हुये, दौराने जंगल सर्चिंग जंगल मे मुखबिर व्दारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख भागने लगा जिसे हमराह पुलिस बल की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता जानने पर पता चला की उक्त व्यक्ति गुड्डा गुर्जर गैंग का 15000रु का इनामी फरारी बदमास है जिसपर जिला मुरैना के थाना पहाड़गढ़ एवं शिवपुरी के थाना बम्हारी पर आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। पुलिस व्दारा तलासी लिये जाने पर एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 3 जिंदा राउण्ड मिले जिसे बिधीवत जप्त कर आरोपी के खिलाफ थाना गोवर्धन पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई ।

उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी पोहरी श्री निरंजन सिंह राजपूत, थाना प्रभारी बैराड़ निरी. सतीष संह चौहान, थाना प्रभारी गोवर्धन अरविंद सिंह चौहान, थाना प्रभारी गसवानी भारत सिंह गुर्जर, उनि. नितिन भार्गव, सउनि. जण्डेल सिंह, प्रआर संजीव मौर्य, आर. सुमित सेंगर, रामअवतार रावत, विवेकानंद, हरेन्द्र गुर्जर, अजय यादव, पवन वेश, बीरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।

No comments:

Post a Comment