ट्रक की टक्कर से पटवारी की मौके पर हुई मौत । - The Sanskar News

Breaking

Wednesday, September 30, 2020

ट्रक की टक्कर से पटवारी की मौके पर हुई मौत ।

 द संस्कार न्यूज़ 30/09/2020

न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ

शिवपुरी-पोहरी तहसील में पदस्त महिला पटवारी ऋतु अग्रवाल पुत्री मदन अग्रवाल निवासी पोहरी का आज सुबह एक्टिवा स्कूटी क्रमांक MP33MR3886 से बैराड़ जाते समय पचीपुरा पर ट्रक क्रमांक RJ146B2541 से एक्सीडेंट हो गया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।

जानकारी के अनुसार पोहरी के कटरा मोहल्ला निवासी ऋतु अग्रवाल पोहरी तहसील में पदस्थ थी । जो की शासकीय कार्य से बैराड़ जा रही थी तभी पचीपुरा के पास ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए पटवारी की स्कूटी में टक्कर मार दी टक्कर लगते ही पटवारी ट्रक के नीचे आगयी और ट्रक का पहिया सिर पर चढ़ गया जिससे पटवारी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज करलिया । पीएम  के बाद  शब परिजनों को सौंप दिया गया ।

No comments:

Post a Comment