राम रथ यात्रा का बैराड़ में हुआ भव्य स्वागत बड़ी संख्या में उमडे लोग । - The Sanskar News

Breaking

Monday, September 21, 2020

राम रथ यात्रा का बैराड़ में हुआ भव्य स्वागत बड़ी संख्या में उमडे लोग ।

    
द संस्कार न्यूज 21/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
बैराड़ -आज दिनांक 21 सितंबर को बैराड़ में भव्य राम रथ शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्री राम जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर  नगर के मुुुख्य मार्ग से निकली लोगों  ने भव्य शोभा रथ पर पुष्प वर्षा की और जगह जगह जलपान , फल वितरण आदि की व्यवस्था आम जनों द्वारा व्यापक रूप से की गई। यह यात्रा विगत 15दिवस से पोहरी के विभिन्न ग्रामों से निकाली जा रही है। राम रथ केे प्रभारी डॉ हरीशंकर धाकड़,  डॉ. तुलाराम यादव ,डॉ. जनवेद सिंंह बर्मा , माताचरण शर्मा , राजकुमार शर्मा ,  जगदीश धाकड़,विजय यादव, डॉ .हाकिम यादव ,संजय यादव, चंंदन धाकड़ ,हेमंत  धाकड़  आदि लोग मुुुख्य रूप से मौजूद रहे।
इस यात्रा का समापन श्री राम जानकी मंदिर पर हुआ तत्पश्चात नगर के ठाकुर बाबा पर आज  रात्रि विश्राम किया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment