शिवपुरी-आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु महत्वपूर्ण घटनाओं की वीडियोग्राफी हेतु पंजीकृत तथा अनुभवी अर्धशासकीय अथवा निजी संस्थाओं से सीलबंद निविदाएं आमंत्रित की गई है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन निविदायें एक बोली प्रणाली के आधार पर खोली जाएगी तथा विस्तृत निविदा दस्तावेज जिसका मूल्य राशि 2 हजार है, जिले की वेबसाइट www.shivpuri.nic.in या https://mptenders.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। इस पोर्टल पर ऑनलाइन भरी गई निविदा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवपुरी के पक्ष में देय राष्ट्रीयकृत बैंक की प्रतिभूति की राशि रूपए एक लाख रूपए का ऑनलाइन जमा कराकर निविदा सील्ड लिफाफे में प्रस्तुत की जाएगी।
ऑनलाइन निविदा फार्म 02 सितम्बर 2020 से दोपहर 12 बजे से क्रय किए जा सकेंगे। ऑनलाइन निविदा फार्म क्रय करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर अपराह्न 05.30 बजे तक रहेगी। ऑनलाइन निविदा कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 16 सितम्बर अपराह्न 05.30 बजे तक रहेगी। ऑनलाइन टेकनिकल बिड खोलने की तिथि 17 सितम्बर अपराह्न 4 बजे एवं ऑनलाइन फाइनेसियल बिड खोलने की तिथि 17 सितम्बर अपराह्न 04.30 बजे जिला निर्वाचन कार्यालय शिवपुरी में की जाएगी।
No comments:
Post a Comment