आगामी नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु ईव्हीएम की एफएलसी 29 सितम्बर को । - The Sanskar News

Breaking

Sunday, September 27, 2020

आगामी नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु ईव्हीएम की एफएलसी 29 सितम्बर को ।

 द संस्कार न्यूज़ 27/09/2020
न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
शिवपुरी- आगामी नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन हेतु ईव्हीएम की एफएलसी की 29 सितम्बर को प्रातः 10 बजे पोलिटेक्निकल काॅलेज छत्री रोड शिवपुरी आयोजित की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के अध्यक्षों से अपील की है कि ईव्हीएम की एफएलसी हेतु निर्धारित तिथि एवं स्थल पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा ईव्हीएम की एफएलसी के कार्य को संपादित कराए जाने हेतु नोडल अधिकारी के रूप में स्थानीय निर्वाचन के उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज गरवाल तथा सहायक नोडल अधिकारी के रूप में आरईएस शिवपुरी के कार्यपालन यंत्री श्री राजीव पाण्डे को नियुक्त किया है। जबकि सहयोग अधिकारी के रूप में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री आकाश अग्रवाल, कृषि उपज मंडी समिति शिवपुरी के सहायक उपनिरीक्षण श्री शिवम शर्मा, कृषि उपज मंडी समिति के सहायक उपनिरीक्षक श्री शशिकांत महाजन तथा तकनीकी सहयोग के लिए प्रबंधक ई-गवर्नेंस श्री प्रशांत शर्मा को नियुक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि ईसीआईएल के इंजीनियरों को ठहरने के लिए रेस्ट हाउस शिवपुरी में दो कक्ष कार्य समाप्ति तक आरक्षित किए जाए। एफएलसी समाप्ति तक शासकीय पोलिटेक्निकल काॅलेज छत्री रोड़ शिवपुरी के गेट पर फ्रेम, मेटल डिटेक्टर लगाया जाए। ईसीआईएल से आये इंजीनियरों की तत्काल कोविड-19 की जांच की जाए तथा उक्त एफएलसी कार्य हेतु नियोजित किए गए शासकीय अधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से थर्मल स्केनिंग पोलिटेक्निकल काॅलेज छत्री रोड़ शिवपुरी पर कराई जाए। ईव्हीएम स्टोर रूम को प्रतिदिन एफएलसी समाप्ति तक सेनेटाईज किया जाए।

No comments:

Post a Comment