न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
पोहरी -फरियादी सूरज पुत्र खरगा बाल्मीकि उम्र 20 साल निवासी ग्राम बमरा, थाना पोहरी हाल गोपालपुर द्वारा सूचना दी कि अज्ञात आरोपियों द्वारा आयुर्वैदिक अस्पताल ग्राम गोपालपुर के सामने से दो अज्ञात आरोपियों द्वारा कट्टा अड़ाकर जिओ कंपनी का मोबाइल लूट कर ले गये, जिस पर से अज्ञात आरोपीयो के खिलाफ अपराध क्रंमांक 28/20 धारा 392 ता.हि. एवं 11/13 एमपीडीपीके एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गोपालपुर को घटना के आरोपियों की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर से थाना प्रभारी गोपालपुर द्वारा घटनास्थल के आसपास के थानों में कंट्रोल रूम के माध्यम से नाकाबंदी करवाई गई। आज दिनांक 28.09.20 को मुखबिर सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम पटवारी के रपटे से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें एक नाबालिग तथा दूसरा प्रदीप गुर्जर उम्र 20 साल निवासी ग्राम उदयपुरा थाना चिन्नोनी, जिला मुरैना का होना बताया, आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बिना नंबर की टीवीएस मोटरसाइकिल एवं लूटा हुआ जिओ कंपनी का मोबाइल विधिवत बरामद किया गया। बाद आरोपी को आज दिनांक को जेआर पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी गोपालपुर उनि अरविंद छारी, सउनि बीपी धाकड़, आरक्षक जंडेल, संजय राणा एवं राजीव छारी सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment