इनका मकसद ही गरीबों एवं बेसहारा को जीना इनका मकसद है यह समाज सेवा अपनी खुद की मेहनत से कमाकर करती हैं
संस्कार न्यूज़ 18 अप्रैल 2020
सतना = जब से लाँकडाउन शुरू हुआ है तबसे शिखा तिवारी जी निरंतर गरीबों को भोजन गौ माता को चारा इनका दिनचर्या सुबह और शाम का रूटीन बना हुआ है वह अपनी गाड़ी लेकर निकलती है जहां भी भूखे प्यासे जानवर मिलते हैं उनको चारा खिलाया जाता है और जहां भी गरीब बेसहारा मिलते हैं उनको पेट भरकर भोजन कराया जाता है यह समाज सेवा इस समय गरीबों की सहारा को बहुत मददगार साबित हो रहे हैं
शिखा तिवारी एवं उनकी टीम की सदस्य सभी मिलकर जी जान से सेवा कार्य में लगे हुए हैं मैं बेचारा कोई भूखा ना सोए
भोजन के क्रम को आगे बढ़ाते हुए लॉक डाउन के पहले दिन से प्रतिदिन गरीब लोगों तक बस्तियों में जाकर भोजन के पैकेट वह भोजन वितरित कर रही इसी के साथ शाम के समय गौ माता की सेवा कर रही
आप सभी से विनम्र अनुरोध है माननीय मोदी जी द्वारा किए गए आग्रह का पालन करें घर पर रहें स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें धन्यवाद
पवन भार्गव प्रधान संपादक संस्कार न्यूज़
मो, 7000094067
🌹🌹 शिखा तिवारी🌹🌹
छात्रसंघ अध्यक्ष
शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना
गौ सेवा जिला अध्यक्ष
एवं आप सबकी समाजसेवी🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
No comments:
Post a Comment