शर्मनाक : मवेशी चरा रही किशोरी से दुष्कर्म! - The Sanskar News

Breaking

Saturday, February 29, 2020

शर्मनाक : मवेशी चरा रही किशोरी से दुष्कर्म!

संस्कार न्यूज़

  • Feb 29, 2020


news_image

 एक गांव की 13 वर्षीया किशोरी के साथ बुधवार की शाम एक युवक ने दुष्कर्म किया। वह अपने छोटे भाई के साथ मवेशी चरा रही थी, इसी दौरान आरोपित ने इस घटना को अंजाम दिया। किशोरी के रोने-चिल्लाने की आवाज सुन आसपास के ग्रामीण वहां जुटते, इसके पहले ही युवक वहां से फरार हो गया। बाद में ग्रामीणों की मदद से किशोरी को उसके घर पहुंचाया गया। चूंकि बुधवार की सुबह किशोरी की मां किसी काम से अपने एक रिश्तेदार के घर बक्सर चली गई थी इस वजह से वह थाने नहीं पहुंच पाई। वहीं इस बीच अपनी पुत्री के साथ घटित घटना की सूचना पाकर उसकी मां गुरुवार की सुबह बक्सर से अपने घर पहुंची और पुत्री को लेकर थाने पहुंची।
थाने पहुंच किशोरी ने अपने साथ घटित घटना की लिखित शिकायत पुलिस से की। घटना की सूचना पाकर थाने पर ही भाकपा माले के गोपाल रविदास व कमला देवी के नेतृत्व मे एक टीम पहुंच आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। धनरुआ पुलिस ने स्थिति को देखते हुए छापेमारी कर आरोपित युवक राम जन्र्म सिंह के पुत्र सत्येंद्र सिंह (35) को गिरफ्तार कर लिया।  
घटना के बारे में बताया जाता है कि किशोरी अपने भाई के साथ बुधवार की शाम गांव स्थित दरधा नदी के किनारे मवेशी को चराने गयी थी। उसी वक्त आरोपित सत्येंद्र सिंह पीछे से आकर पकड़ लिया और जबर्दस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया।
आरोपित सत्येंद्र सिंह गिरफ्तार
इधर पुलिस ने बताया कि मामले के आरोपित सत्येंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं किशोरी को मेडिकल जांच के लिए पटना भेजा गया है। शुक्रवार को किशोरी का धारा-164 के तहत न्यायालय में बयान भी कलमबद्ध कराया जाएगा।

No comments:

Post a Comment