
मध्य प्रदेश के हरदा में एक कांग्रेस नेता को उन्ही के मंत्री ने उठवाकर कलेक्ट्रेट से बाहर करवा दिया. दरअसल, किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र वर्मा हरदा कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.
वो कमलनाथ सरकार में राज्य के कानून और कानूनी मामलों के विभाग के राज्य मंत्री पीसी शर्मा के सामने अपनी बात रखना चाहते थे. लेकिन उन्होंने जैसे ही अपनी बात को रखना चाहा, कमलनाथ के मंत्री ने उन्हें कलेक्ट्रेट परिसर से जबरन उठवाकर बाहर करवा दिया.घटना के बारे में जानकारी देते हुए शैलेंद्र वर्मा ने कहा, 'मंत्री जी ने मुझे डांटा और कहा कि मुझे पुलिस स्टेशन में बंद कर दो.'
वर्मा ने कहा, 'वो सरकार का हिस्सा हैं, वो हमारी चिंताओं को सुनने वाले हैं. मैं किसान कांग्रेस का राज्य महासचिव हूं, इसके बाद भी वो इसी तरह मेरे साथ व्यवहार कर रहे हैं.'
जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे कांग्रेस नेता शैलेंद्र वर्मा हरदा कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. यहां उनकी तेज आवाज में कही गई बात कमलनाथ के मंत्री पीसी शर्मा को बुरी लग गई.
उन्होंने न सिर्फ वर्मा को डांटा बल्कि उन्हें उठाकर जेल में डालने की धमकी भी दी. इसके बाद पीसी शर्मा ने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से वर्मा को बाहर करने को कहा. मंत्री के कहे अनुसार पुलिस अधिकारियों ने वर्मा को उठाकर कलेक्ट्रेस परिसर से बाहर कर दिया.
No comments:
Post a Comment