लोक सेवा केन्द्रों के लिये 12 दिवस अवकाश घोषित  -  - The Sanskar News

Breaking

Thursday, January 9, 2020

लोक सेवा केन्द्रों के लिये 12 दिवस अवकाश घोषित  - 

लोक सेवा केन्द्रों के लिये 12 दिवस अवकाश घोषित 

शिवपुरी | 09-जनवरी-2020

0

 

   

    समस्त लोक सेवा केन्द्रों के लिये पूरे वर्ष 2020 में 12 दिवस के त्यौहार एवं पर्वो पर अवकाश घोषित कर दिये है। 21 फरवरी को महाशिवरात्रि, 10 मार्च को होली, 25 मार्च को गुडी पड़वा, 6 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा, 25 मईको ईद-उल-फितर, 3 अगस्त को रक्षा बंधन, 12 अगस्त को जन्माष्टमी, 24 अक्टूबर को महाष्टमी, 14 नवम्बर को दीपावली, 30 नवम्बर को गुरूनानक जयंती और 25 दिसम्बर  को क्रिसमस  पर अवकाश घोषित किया है।  

(0 days ago)

No comments:

Post a Comment