आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद की अनन्तिम सूची जारी - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, November 26, 2019

आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद की अनन्तिम सूची जारी 

नीमच | 26-नवम्बर-2019
 महिला एवं बाल विकास परियोजना नीमच शहरी जिला नीमच के रिक्त पद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई है। वार्ड क्र.37 केन्द्र क्र.94 एवं वार्ड क्र.39 केन्द्र क्र.66 के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु खण्ड़ स्तरीय चयन समिति की बैठक 25 नवम्‍बर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड़ नीमच की अध्यक्षता में आयोजित की गई। 
        जिसके वार्ड क्र.37 केन्द्र क्र.94 में श्रीमती ज्योति ग्वाला पति श्री पवन ग्वाला के कुल अंक 65.9 प्राप्त हुए व वार्ड क्र.39 केन्द्र क्र.66 सुश्री नेहा बौरसी पिता श्री राकेश बौरासी के कुल अंक 66.00 प्राप्त हुए है। जिन्‍हे अनन्तिम रूप से चयनित किया गया। जिस किसी को चयन सूची में कोई आपत्ति हो तो वह अपनी लिखित आपत्ति मय दस्तावेज के साथ कार्यालय परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास परियोजना नीमच शहरी कक्ष क्र.38 (कलेक्टर परिसर कक्ष क्र.38 नीमच) में 7 कार्य दिवस में प्रात: 10.30 से शाम 5.30 बजे तक अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। इसके पश्‍चात कोई आपत्ति स्वीकार नहीं की जावेगी। यदि आपत्ति प्राप्त नही होती है, तो इस सूची को अन्तिम सूची मानकर नियुक्ति आदेश जारी कर दिये जावेगे।  

No comments:

Post a Comment