राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पशुपालक वीरू ओझा की कहानी उन्हीं की जुबानी - The Sanskar News

Breaking

Sunday, January 12, 2025

राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पशुपालक वीरू ओझा की कहानी उन्हीं की जुबानी

राष्ट्रीय युवा दिवस पर युवा पशुपालक वीरू ओझा की  कहानी उन्हीं की जुबानी



शिवपुरी - विकासखंड शिवपुरी के ग्राम नोहरीखुर्द के 27 वर्षीय युवा पशुपालक वीरू ओझा पुत्र राम नारायण ओझा एक ऐसे पशुपालक हैं, जो नवाचार और तकनीक से जुड़कर 12 लाख का वार्षिक पैकेज पशुपालन से ही प्राप्त कर रहे हैं। उनकी सफलता की कहानी में अहम भूमिका है उन्नत नस्ल मुर्रा की 7 भैंसे और उन्नत नस्ल की 4 गाय, जिनमें गिर भी शामिल है। 

पशुपालन में उनकी रुचि घर के वातावरण के साथ ही कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के समन्वय में नेशनल डेयरी रिसर्च इंस्टीट्यूट करनाल से कोर्स कर आधुनिक तरीके से पशुपालन को अपनाया है। प्रतिदिन का दूध उत्पादन 110 लीटर प्राप्त हो रहा है।  वार्षिक शुद्ध मुनाफा रु 12 लाख से अधिक प्रतिवर्ष प्राप्त कर लेते हैं।

उनकी सफलता में कुछ प्रमुख बिंदु है जैसे कि आहार प्रबंधन में हरे चारे के साथ संतुलित पोषण व्यवस्था और नवाचार की प्रेरणा। देखा जाए तो मध्य प्रदेश शासन की योजना ट्रिपल एस स्कीम (सेक्स शॉर्टेड सीमन) से दो गिर की बछड़ी भी तैयार हो चुकी है। साइलेज बनाना भी शुरू कर रहे हैं। कृषि विज्ञान केंद्र के समन्वय में जैविक हरा चारा उत्पादन के साथ जैविक दूध उत्पादन की ओर अग्रसर हो रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य के लिए शुद्ध और जैविक दूध मिल सके। राष्ट्रीय युवा दिवस पर वह ग्रामीण युवाओं को पशुपालन को व्यवसाय के रूप में भी आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ाने के लिए आह्वान करते हैं।

No comments:

Post a Comment