शिवपुरी पुलिस द्वारा निगगरानी बदमाश को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेवरात एवं नगदी की बरामद । - The Sanskar News

Breaking

Tuesday, July 13, 2021

शिवपुरी पुलिस द्वारा निगगरानी बदमाश को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेवरात एवं नगदी की बरामद ।

द संस्कार न्यूज 14/07/2021

न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ

 शिवपुरी - विगत दिनांक 27.06.2021 की रात्रि में फरियादी के घर ग्राम बामोरकला से अज्ञात बदमाश द्वारा सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी कर ली थी, उक्त सूचना पर से थाना बामोरकला में अपराध क्रमांक 138/21  धारा 457,380 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल एवं अति पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया के निर्देशन में चोरी, लूट, डकैती, जैसी संम्‍पति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके तारतम्‍य में एसडीओपी पिछोर श्री देवेन्‍द्र सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बामोरकला उनि नीरज राणा के नेत्रृत्‍व में पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की तलाश कई जहग की गई तथा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, पुलिस टीम को विश्‍वसनीय मुखबिर से पता चला कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला आरोपी संदेही बामोरकला खनियाधाना रोड हसर्रा तिराहे के पास घूम रहा है, उक्‍त सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्‍थान पर दबिश देकर आरोपी संदेही से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा उक्‍त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गया मशरूका नगदी 90000 रूपये तथा जेवरात विधिवत बरामद किया गया। ज्ञातव्‍य है कि उक्‍त आरोपी थाने का निगरानी बदमाश है जिसने उक्‍त चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

उक्‍त कार्यवाही में थाना प्रभारी बामोरकला उनि नीरज राणा, सउनि रंगलाल मेहर, मुबीन खान, प्रआर गजेन्‍द्र सिंह, आरक्षक मोहित शर्मा एवं आरक्षक राधेश्‍याम जादोन की सराहनीय भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment