न्यूज़ बाय दीपक शाक्य पोहरी ब्यूरो चीफ
बैराड़-नगर में प्रभारी सीएमओ विष्णु प्रसाद भदकारिया के निर्देशन में समस्त स्टाफगण द्वारा लाइव कार्यक्रम देखा गया ।जिसमें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सम्बल योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को 3700 हितग्राहियों को 80 करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में वितरण की गई जिसमें योजना को सही ढंग से प्रगति देने का कार्य किया जाना उचित है ।बैराड़ नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा बताया गया है ।नगर परिषद के किसी भी वार्ड में पात्र हितग्राही सरकार की योजना से वंचित न रहे। इस मौके पर खाद्यान्न प्रभारी शिवसिंह रावत , नितेश अग्रवाल ,मुकेश गुप्ता , इंजीनियर संजीव प्यासी जी, प्रखर जैन, दीपक खटीक केदारी शाक्य ,पंचम बाथम,रानी धाकड़ सहित नगर परिषद बैराड़ के समस्त कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे ।
No comments:
Post a Comment