न्यूज़ बाय दीपक शाक्य
मुंबई-बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 90 दिन हो गए। सुशांत का परिवार उन्हें न्याय दिलाने के लिए जुटा हुआ है। सुशांत केस की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अलग-अलग एंगल से कर रही है। इस बीच एक्टर शेखर सुमन ने सुशांत को याद करते हुए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने कहा कि यह दुनिया उनके लायक ही नहीं थी। शेखर सुमन ने ट्वीट किया मैं दिनभर यही सोचता रहा कि सुशांत के जाने के 90वें दिन क्या लिखूं। और फिर मेरे दिल ने बस यही कहा कि वह इस दुनिया के काबिल नहीं थे और यह दुनिया उनके लायक नहीं थी। उनके इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment