शिवपुरी पुलिस व्दारा चोरी के दो प्रकरर्णों मे चोरी गया माल वरामद कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार । - The Sanskar News

Breaking

Saturday, August 29, 2020

शिवपुरी पुलिस व्दारा चोरी के दो प्रकरर्णों मे चोरी गया माल वरामद कर चार आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

द संस्कार न्यूज़ शिवपुरी 29/08/2020
 शिवपुरी दिनांक21.08.2020 को फरियादी ने थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट की कि मै नबाब साहब रोड पर हरिजन थाने के पास रहता हूं दिनांक 20-21 की रात को मैं घर पर नहीं था तो कोई अज्ञात व्यक्ति आकर घर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेण्डर, एक एलईडी टीव्ही, और घर मे रखे पांच हजार रुपये चुरा कर ले गये जिस पर से थाना कोतवाली मे अपराध क्रं. 318/20 धारा 457, 380 भादवि. का दर्ज कर विवेचना मे लिया गया । 
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल व्दारा मामले को गंभीरता से लेते हुये आरोपियों की पतारशि हेतु दिशा निर्देश दिये । अति. पुलिस अधीक्षक श्री गजेन्द्र कवंर एवं एसडीओपी शिवपुरी कीर्ती नरवरिया के मार्गदर्शन मे आरोपियों की पतारशि हेतु भरसक प्रयास किय गये, दौराने विवेचना पता चला उक्त घटना को घटित करने बाले आरोपी गोलू लोधी, विकाश बाल्मिक, रवि सेन हैं एवं गोलू, विकास, प्रदीप पूर्व से थाना कोतवाली के चोरी के अन्य अपराध क्रं. 242/2020 मे फरार चल रहे हैं ।
दिनांक 28.08.2020 को मुखविर सूचना मिली कि आरोपी गोलू लोधी, विकाश बाल्मिक, रवि सेन, प्रदीव रावत अपने घर पर है जिस पर से वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम बनाई गई एवं आरोपियों की तलास  हेतु उनके घर दविस दी । दविस मे रवि सेन पुत्र अशोक सेन नि. हनुमान मंदिर के पास आजाद नगर फतेहपुर, गोलू लोधी पुत्र ज्ञानसिंह लोधी उम्र 23 साल नि. लालमाटी पानी की टंकी के पास व विकाश वाल्मिक पुत्र रामजीलाल वाल्मिक उम्र 19 साल नि. पानी की टंकी के पास लालमाटी शिवपुरी, प्रदीव रावत पुत्र दारासिंह रावत उम्र 20 साल नि. भोंराना थाना सिरसौद हाल बीरु रावत का मकान शिवपुरी को गिरफ्तार किया गया जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई, पुलिस व्दारा हिकमत अमली से पूछताछ किये जाने पर आरोपीगणों ने चोरी का अपराध घटित करना स्वीकार किया बाद आरोपगणों के कब्जे से चोरी गये तीन गैस सिलेन्डर, एक फनर, एक फ्रिज लाल रंग का, एवं 500 रु. नगद जप्त किये । आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

No comments:

Post a Comment