
संस्कार न्यूज़
प्रशासन के समझाइश देने के बाद भी घरों से बाहर निकलकर घूम रहे हैं लोग….प्रशासन कर्फ्यू लगाने की तैयारी में
डी. शाह
देवास।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन करते हुए 21 दिन का लॉक डाउन करते हुए लोगों से अपील की है कि अपने घरों के बाहर लक्ष्मण रेखा खींच ले और घरों से बाहर नहीं निकले। लेकिन लोग इस बात को समझने को तैयार नहीं है। प्रशासन के समझाइश देने के बाद भी घरों से बाहर निकलकर कॉलोनी की गलियों में घूम रहे हैं। वही घरों में ना रहते हुए क्रिकेट खेल रहे हैं। दरअसल उज्जैन रोड पर एकता नगर मैं मल्टी के पीछे कुछ युवक बैठे हुए थे इसी दौरान पुलिस काबल मौके पर पहुंचा जब युवकों को घर जाने की हिदायत दी तो एक युवक ने खुद को वकील बताते हुए आरक्षक के साथ झूमाझटकी करना शुरू कर दिया।जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। इस दौरान पुलिस बल पर पथराव करने के साथ झूमा झटकी की गई। टीआई सहित अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी अभद्रता करते हुए महिला और पुरुषों ने मारपीट की। जिससे कई पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई हैं। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आई है। एक युवती तो पुलिस के कहने पर पुलिस वाहन में बैठने को तैयार नहीं थी जिसे सख्ती से पुलिस ने वाहन में बिठाया। पुलिस प्रशासन अपील कर रही है कि लोग घरों में रहे लेकिन लोग इस अपील को समझने को तैयार नहीं है।
प्रशासन कर्फ्यू लगाने की तैयारी में
प्रधानमंत्री के 21 दिन के लॉक डाउन के बाद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे है और प्रशासन के समझाने के बाद भी नहीं समझने को लेकर प्रशासन अब कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर रहा है।
देखे वीडियो
No comments:
Post a Comment