Advertisements
पोहरी विधानसभा में धामौरा मंदिर की सफाई करते समय पुजारी पर बसाई पुलिसकर्मियों ने लाठियां पोहरी एसडीएम और पुलिस वालों पर हो कार्यवाही- पुजारी
आज अगर दोषियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही नहीं हुई तो मानवाधिकार आयोग और न्यायालय में खड़े होने के लिये तैयार रहें- भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा
शिवपुरी ब्यूरो- पोहरी अनुविभाग के अंतर्र्गत आने वाले धामौरा हनुमान मंदिर के महंत सुबह झाड़ू लगाकर साफ सफाई कर पूजा अर्चना की तैयारी कर रहे थे तभी दो पुलिस कर्मी वहां पहुंचे और महंत पर लाठियां बरसाने लगे उन्होंने कहां कि तुम को पता नहीं हैं कि अभी कफ्र्यू लगा हुआ हैं और तुम मंदिर खोले हुए हैं। इतने में पोहरी एसडीएम भी वहां आ पहुंची पुजारी को खरी खोटी सुनाने लगी जिससे और पुलिस कर्मियों से अपने सामने ही उन्हें जमकर लाठियां से मारपीट कर दी। जिससे साफ जाहिर होता हैं कि जिला प्रशासन मानवता पूरी शर्मशार कर दी हैं। क्योंकि एक मंदिर में पुजारी को पुजा अर्चना करने वाले महंत के साथ इस तरह की घटना से प्रशासन क्या जाहिर करना चाहती हैं और जनता में क्या संदेश देना चाह रही हैं। जबकि मंदिर के पुजारी मंदिर अकेले थे और मंदिर में साफ सफाई कर रहे थे। इस बात का शिकायती आवेदन धामौरा मंदिर के महंत बालगिरी महाराज ने पुलिस अधीक्षक को एक शिकायती आवेदन सौंपा जिसमें पूरे मामले की जांच कराने की बात कहीं हैं।
No comments:
Post a Comment