संस्कार न्यूज़, 9 जनवरी 2020

डीआइजी पर लगा ये संगीन आरोप
सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार गुनगुने की जगह गर्म पानी मिलने से नाराज सीआरपीएफ के डीआइजी डीके त्रिपाठी ने सिपाही आमोल के चेहरे पर खौलता पानी फेंक दिया। गंभीर रूप से झुलसे सिपाही को आनन-फानन वर्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान( विम्स), पावापुरी में भर्ती कराया गया।
अधिकारी ने आरोप से किया इनकार
गले नहीं उतर रही अधिकारी की बात
हालांकि, सहायक कमांडेंट पीएन मिश्र की यह बात किसी के गले नहीं उतर रही है। सवाल यह है कि अगर घटना गलती से हुई थी तो सिपाही का मोबाइल क्यों जब्त किया गया?
सीआरपीएफ में रसोइया है घायल सिपाही
बताते चलें कि महाराष्ट्र के सांगली जिले के कोल्हापुर थानांतर्गत इस्लामपुर खड़कावाड़ी गांव निवासी शिवजी खड़कावाड़ी के पुत्र अमोल शिवजी खड़कावाड़ी 12 वर्षों से सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। फिलहाल वे रसोइया का काम कर रहे हैं। एक माह पहले ही उनकी प्रतिनियुक्ति राजगीर स्थित सीआरपीएफ ट्रेनिंग अकादमी में हुई है।
No comments:
Post a Comment