फसल ऋण माफी के आवेदनों के निराकरण हेतु शिविर 06 जनवरी को नरवर में  - The Sanskar News

Breaking

Friday, January 3, 2020

फसल ऋण माफी के आवेदनों के निराकरण हेतु शिविर 06 जनवरी को नरवर में 

फसल ऋण माफी के आवेदनों के निराकरण हेतु शिविर 06 जनवरी को नरवर में 

शिवपुरी | 03-जनवरी-2020
0

   
     किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिन किसानों के गुलाबी 1 और गुलाबी 2 आवेदन भरे गए थे। उन आवेदनों का निराकरण के लिए बैंक शाखाओं में शिविर आयोजित किये गए।
    सभी किसानों को सूचना दी जाती है अब जनपद स्तर पर भी शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत जनपद पंचायत नरवर में 6 जनवरी को शिविर का आयोजन होगा। इसी क्रम में 7 जनवरी को बदरबास, 8 को कोलारस, 9 को पिछोर और 10 जनवरी को करैरा और खनियाधाना में शिविर लगेंगे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि शिविर में उपस्थित होकर आवेदनो का निराकरण करायें

No comments:

Post a Comment