फसल ऋण माफी के आवेदनों के निराकरण हेतु शिविर 06 जनवरी को नरवर में
-
शिवपुरी | 03-जनवरी-2020
-
शिवपुरी | 03-जनवरी-2020
किसान ऋण माफी योजना के अंतर्गत जिन किसानों के गुलाबी 1 और गुलाबी 2 आवेदन भरे गए थे। उन आवेदनों का निराकरण के लिए बैंक शाखाओं में शिविर आयोजित किये गए।
सभी किसानों को सूचना दी जाती है अब जनपद स्तर पर भी शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत जनपद पंचायत नरवर में 6 जनवरी को शिविर का आयोजन होगा। इसी क्रम में 7 जनवरी को बदरबास, 8 को कोलारस, 9 को पिछोर और 10 जनवरी को करैरा और खनियाधाना में शिविर लगेंगे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि शिविर में उपस्थित होकर आवेदनो का निराकरण करायें
सभी किसानों को सूचना दी जाती है अब जनपद स्तर पर भी शिविर आयोजित किये जायेंगे। जिसके तहत जनपद पंचायत नरवर में 6 जनवरी को शिविर का आयोजन होगा। इसी क्रम में 7 जनवरी को बदरबास, 8 को कोलारस, 9 को पिछोर और 10 जनवरी को करैरा और खनियाधाना में शिविर लगेंगे। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उपसंचालक ने सभी किसान भाइयों से अपील की है कि शिविर में उपस्थित होकर आवेदनो का निराकरण करायें
No comments:
Post a Comment